Adityapur : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के दुग्धा में एक ट्रेन की चपेट में आने से सोमवार की दोपहर 15 वर्षीय दिव्यांशु टोपना गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके मुंह के अलावा शरीर के अन्य हिस्से पर गंभीर चोटें आयी है.
दोस्तों के साथ निकला हुआ था घर से
गम्हरिया बास्कोनगर का रहने वाला दिव्यांशु की मां लेतारे टोपनो ने बताया कि दिव्यांशु अपने 6-7 दोस्तों के साथ सुबह के समय घर से निकला हुआ था. वह पैदल ही...
more... था. इस बीच दुग्घा के पास वह अपने साथियों के साथ रेलवे लाइन को पार कर रहा था. इस बीच ही एक ट्रेन की चपेट में आ गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी परिवार के लोगों को दी. इसके बाद उसे एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया.