Palamu : डालटनगंज रेलवे स्टेशन से सटे रेलवे लाइन पर शुक्रवार को चलते हुए मोबाइल से बात करना एक अधेड़ मजदूर को काफी महंगा पड़ा. पीछे से आ रही मालगाड़ी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी. मजदूर की पहचान जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के कोसियारा के रामबांध निवासी संजय प्रसाद गुप्ता (44वर्ष) के रूप में हुई है. उसके शव का पोस्टमार्टम मेदिनीनगर के एमएमसीएच में किया गया.
रेलवे लाइन से होकर आ रहा था स्टेशन
जीआरपी के प्रभारी कन्हैया राम ने बताया कि...
more... संजय प्रसाद गुप्ता मजदूरी करता था. शुक्रवार की सुबह वह पैसेंजर ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पर आ रहा था. वह रेल की पटरी से होकर आ रहा था. इसी क्रम में उसे पीछे से आ रही मालगाड़ी ने अपनी चपेट में ले लिया.
मौके से टूटा हुआ मोबाइल भी मिला है, जिससे प्रतीत होता है कि संजय प्रसाद गुप्ता मोबाइल से बात कर रहा होगा और पीछे से आ रही मालगाड़ी का उसे अभास नहीं रहा. मौके से मृतक के कपड़े सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
मृतक के भाई पंकज ने बताया कि संजय की मानसिक स्थिति खराब थी. तीन वर्ष पूर्व उसकी पत्नी भी उसे छोड़ दी थी. वह कही भी स्थायी जगह पर नहीं रह पाता था.
कभी निमियां में बहन बहनोई के घर रहता तो कभी गांव चला जाता था. जानकारी मिली है कि वह ट्रेन पकड़ने के लिए बीसफुटा में रेलवे लाइन से होकर स्टेशन पर आ रहा था.