रायगढ़ (नईदुनिया प्रतिनिधि) ।
हावड़ा-मुंबई मेल के बोगी नंबर एटू एसी बर्थ में सफर कर रहे यात्री का हीरे का हार और अन्य जेवर समेत जरुरी सामान से भरा सूटकेश चोरी हो गया। वारदात से आरपीएफ-जीआरपी में हड़कंप है। रायपुर जीआरपी की नंबरी शिकायत पर रायगढ़ जीआरपी पोस्ट ने धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक अशोक अग्रवाल एक्स 04 सिविल टाउनशीप राउरकेला के रहने वाले हैं। वह अपने परिवार के साथ ट्रेन नं 12810 हावडा-मुंबई मेल में सफर कर रहे थे।...
more... 25 नवंबर को राउलकेला में करीब 2.30 सुबह रायपुर के लिए रवाना हुए। करीब चार बजे तक वे जागते रहे। इसके बाद आंख लग गई। सुबह करीब छह बजे उनकी रायगढ़ पहुंचने पर आंख खुली तो देखा कि एक काले रंग की ट्राली सूटकेश गायब है। उन्होंने इसकी सूचना टीटी पार्थ सरकार एवं आरपीएफ स्कापᆬ वीके शर्मा को दी । यहां टीटी के पास उपलब्ध शिकायत पुस्तिका में पूरा मामला दर्ज कराकर उसकी कापी नं 25563 में प्राप्त की। प्रार्थी ने बताया कि सूटकेश में उसकी पत्नी के कपडे, कास्मेटिक के साथ एक डायमंड का और एक सोने का हार, एक सोना और एक हीरे की दो जोड़ी बाली भरा था। चोरी गए जेवर की कीमत लगभग 15 लाख रुपये पीड़ित ने बताई है। पीड़ित के अनुसार उसके पास चोरी गए जेवर का वैध बिल सुरक्षित है जिसे जरूरत पड़ने पर वह प्रस्तुत कर कसता है।
चलती ट्रेन में यात्री का गहनों से भर सूटकेश चोरी होने के लेकर रायगढ़ से रायपुर तक हड़कंप मचा हुआ है।