झांसी। रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटरों पर सोमवार से टिकटों का किराया वापस मिलना शुरू हो गया। फिलहाल रेलवे द्वारा आरक्षित काउंटरों से अर्जित आय से ही किराया वापसी की जा रही है। हालांकि, ईद के कारण काउंटरों पर भीड़ नहीं रही। रेलवे ने 22 मई से आरक्षण काउंटर खोलकर एक से 30 जून के बीच चलने वाली 200 स्पेशल ट्रेनों के आरक्षण शुरू कर दिए थे। इनमें 28 ट्रेनें झांसी समेत मंडल के अलग- अलग स्टेशनों पर रुकेंगी। झांसी व ग्वालियर स्टेशन पर दो- दो, बांदा, मुरैना, ललितपुर, डबरा, दतिया, महोबा, चित्रकूट धामकर्वी, उरई तथा खजुराहो स्टेशन पर एक- एक काउंटर खोला गया है। सोमवार से टिकटों को निरस्त करने का काम भी शुरू कर दिया गया। 22 मार्च से तीस जून तक की अवधि के बीच के टिकट निरस्त किए जा रहे हैं। इस अवधि में करीब 50 हजार यात्रियों ने अपने टिकट बनवा रखे हैं। पहले दिन 244...
more... टिकट यात्रियों ने निरस्त कराए, जिनमें झांसी में 166 व ग्वालियर में 78 टिकट निरस्त किए गए।
भोपाल मंडल ने यह कर रखी है व्यवस्थारेलवे की टिकट बनाकर जो आय हो रही है, उसी पैसे को टिकट निरस्त कराने वाले लोगों को लौटाया जा रहा है। ईद के कारण सोमवार को टिकट निरस्त कराने वाले लोगों की संख्या कम रही। यह संख्या मंगलवार से बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में रेलवे के समक्ष पैसा लौटाने की समस्या खड़ी हो सकती है। दरअसल, इन दिनों टिकट बनवाने के लिए बहुत कम संख्या में यात्री स्टेशन पर पहुंच रहे हैं। इस समस्या से निपटने के लिए भोपाल मंडल ने नियम बना लिया है कि वे 22 मार्च से 31 मार्च और फिर इसके बाद अगले 15- 15 दिनों की अवधि के अलग- अलग तारीखों में टिकट निरस्त करेंगे। ताकि स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ न लगे और निरस्त होने वाले टिकटों का पैसा लौटाने में भी दिक्कत न हो। मगर झांसी मंडल रेल प्रशासन ने ऐसी कोई तैयारी नहीं की है।