बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
जोनल स्टेशन में शनिवार को हमाल काम के दिन घटाने के विरोध में हड़ताल पर चले गए। रेलवे ने उनसे 15 की जगह 10 दिन काम कराने का आदेश दिया। वे कार्य अवधि पांच दिन कम होने से नाराज हैं। हमालों की हड़ताल के कारण पार्सल लोडिंग व अनलोडिंग प्रभावित हुआ।
रेलवे के पार्सल कार्यालय में 78 हमाल हैं। यह सभी दैनिक वेतन भोगी हैं और केवल रेलवे के पार्सल की लोडिंग व अनलोडिंग करते हैं। लीज होल्डरों के हमाल अलग हैं और वे केवल लीज एसएलआर में सामान...
more... चढ़ाने व उतारने हैं। अभी तक रेल प्रशासन एक हमाल को 15 दिन काम देता था। एक शिफ्ट में 39 हमाल काम करते हैं। पिछले दिनों रेलवे ने आदेश दिया कि पार्सल की बुकिंग कम हो गई है। धीरे-धीरे एसएलआर लीज में दिए जा रहे हैं। इसके चलते पार्सल से होने वाली आय भी प्रभावित हुई है। इसलिए हर हमाल से सिर्फ 10 दिन ही काम लिया जाएगा। शुक्रवार को पार्सल कार्यालय में आदेश चस्पा होने के बाद हमाल में परेशान हो गए। कमर्शियल से जुड़े कर्मचारियों ने उनकी मीटिंग लेकर दोबारा कार्य अवधि में कटौती की वजह बताई। लेकिन शनिवार को सुबह अचानक हमलों ने काम नहीं करने का एलान कर दिया। इसके बाद रेलवे में हड़कंप मच गया। इससे लोडिंग व अनलोडिंग प्रभावित होने लगा। इस पर अधिकारियों ने समझाइश दी लेकिन हमाल नहीं माने। इसके चलते कमर्शिलय विभाग के अधिकारी व कर्मचारी परेशान रहे।
ग्रुप डी और लीज होल्डरों के हमालों की मदद
एकाएक पार्सल हमालों के काम बंद करने से कमर्शियल विभाग का अमला सकते में आ गया। आनन-फानन में अधिकारी व कर्मचारी पार्सल कार्यालय पहुंचे। रेलवे के ही ग्रुप डी कर्मचारियों के अलावा लीज होल्डर के हमालों की मदद लेकर काम कराया गया।