रतलाम | रतलाम से डॉ. आंबेडकरनगर जाने वाली डेमू ट्रेन के कोच नंबर 165436 के यात्रियों को सोमवार को 27 मिनट नौगांवा से सुंदराबाद तक अंधेरे में सफर करना पड़ा। कोच में 125 से ज्यादा यात्री थे। महिला और बच्चों को डर दूर करने के लिए यात्री मोबाइल की लाइट जलाकर बैठे रहे। यात्रियों की शिकायत के बाद सुंदरबाद स्टेशन पर कोच की लाइट चालू हुई। वह भी 22 में से सिर्फ 8 ट्यूबलाइट। यात्री पीयूष चौहान ने बताया 79318 डेमू ट्रेन शाम 7.10 बजे रतलाम से रवाना हुई थी। तब सारे कोच की लाइटें चालू थी। नौगांवा पहुंचने पर हमारे कोच की सारी लाइट अचानक बंद हो गई। कुछ देर इंतजार के बाद डीआरएम कार्यालय फोन लगाया लेकिन किसी ने अटेंड नहीं किया। इस पर इंदौर के यात्री सलाहकार समिति के गिरीश जैन को सूचना दी। उन्होंने अधिकारियों को फोन लगाया। इस दौरान प्रीतमनगर और रूनीजा स्टेशन गुजर गए थे।...
more... सुंदराबाद में लाइट चालू हुई।