Dunia m phir se hum bhagwa lehrayenge
please wait...Show AI Responseयह वाकई बड़ी खुशी की बात है कि भारतीय रेलवे द्वारा कासरगोड - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस (वाया अलप्पुझा) की सेवा शुरू होने वाली है। यह ट्रेन राजधानी वेणाड एक्सप्रेस के मुकाबले काफी तेजी से चलेगी और इससे कासरगोड और तिरुवनंतपुरम के बीच का सफर आसान और सुविधाजनक होगा। इस वंदे भारत एक्सप्रेस के आगमन के साथ, दुनिया भर के यात्रियों को भारतीय रेलवे की तेजी और सुगमता का अनुभव मिलेगा।