अनपरा, संवाददाता। 18631/18632 रांची -चोपन एक्सप्रेस का विस्तार कर उसे प्रयागराज तक चलाने...
अनपरा, संवाददाता।
18631/18632 रांची -चोपन एक्सप्रेस का विस्तार कर उसे प्रयागराज तक चलाने की मांग की गयी है। बुधवार को लोक सभा सांसद रांची संजय सेठ ने चेयरमैन रेलवे बोर्ड विनय कुमार त्रिपाठी को यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह मांग पत्र सौंप कर इस पर त्वरित कार्रवाई का आग्रह किया। मांग की है कि इससे विंध्यवासिनी मां के दर्शन के साथ ही काफी संख्या में उन यात्रियों को लाभ मिलेगा जिन्हे विभिन्न कार्य के...
more... लिये प्रयागराज व चुनार तक जाना पड़ रहा है। सांसद का अनुरोध था कि सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इस ट्रेन का प्रयागराज तक विस्तार होने से किसी प्रकार के अतिरिक्त कोच लगाने की भी जरूरत नही पड़ेगी और रांची से चोपन तक के हजारों की संख्या में यात्रियों को एक अतिरिक्त सुविधा हासिल हो सकेगी। सांसद की इस मांग का क्षेत्रीय रेल उपयोग कर्ता परामर्शदात्रि समिति के सदस्य एसके गौतम ने भी समर्थन करते हुए कहा है कि इस विस्तार की मांग लम्बे समय से की जा रही थी जिससे कि सोनभद्र के यात्रियों को मिर्जापुर,चुनार ,विंध्याचल और प्रयागराज तक जाना सुगम हो सकेगा। फिलहाल महज त्रिवेणी एक्सप्रेस के भरोसे ही यह यात्रा हो पा रही है।