झांसी। कड़ाके की ठंड जानलेवा साबित होने लगी है। सोमवार को ठंड से रेल यात्री समेत दो की मौत हो गई। हालांकि, दोपहर में धूप खिलने से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की, लेकिन शाम को गलन बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह मौसम का यही मिजाज रहने के आसार हैं।विज्ञापनपिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे लोगों का हाल बेहाल बना हुआ है। सोमवार को भी कुदरत का ये सितम जारी रहा, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। साबरमती एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे मऊ जनपद के रसूलपुरा तालूका कासिम खान घोषी निवासी चंद्रिका (61) की ठंड से मौत हो गई। वे अकेले ही यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान वे शौचालय गए और अचानक अचेत होकर गिर गए। यात्रियों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम पर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची आरपीएफ ने उनके शव को ट्रेन से उतारा। यात्री के...
more... पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई। वहीं, ललितपुर में 55 वर्षीय एक भिक्षुक की ठंड से मौत हो गई। हालांकि, सोमवार की दोपहर अच्छी धूप खिली, जिससे लोगों को राहत मिली। लोग बाहर धूप सेंकते हुए नजर आए। जबकि, भीतर गलन रही। शाम को सर्दी की तल्खी बढ़ी रही। अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कृषि मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. मुकेश चंद्र ने बताया कि आगे एक सप्ताह तक मौसम का यही मिजाज रहने के आसार हैं।