*छोटी लाइन रेल स्टेशन,शाहजहाँपुर*
--------------------------------------------------------------------------
अपने शहर का मीटर गेज रेल स्टेशन प्रशासनिक रूप से इज्ज़तनगर रेल मंडल के अंतर्गत आता है।इज्ज़तनगर रेल मंडल का नामकरण स्काटलेंड के सर अलेक्जेंडर इज़त के नाम पर है जिन्होंने रुहेलखण्ड-कुमायूं रेल बिछाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।शाहजहाँपुर से पीलीभीत लाइन 52 मील 18 मार्च 1916 में खुली।यही लाइन केरुगंज जाती थी,लेकिन बाद में बंद कर दी गयी।पुवायां-शाहजहाँपुर लाइन भी इसी मंडल के अन्तर्गत थी जो खुटार,मैलानी होते हुए मेंन लाइन में जुडती थी।यहाँ अभी भी गाड़ी के आने जाने की सूचना घंटी बजा कर दी...
more... जाती है।सन 1894 ऑस्ट्रेलिया के इवान इसी रेल मार्ग से अपने शहर आये थे,उनके परिवार जनो द्वारा उनके यात्रा वृतांत को सन्
2006 में भारतीय रेल को सौपा गया,जिसमें तत्कालीन शाहजहाँपुर के विषय में जानकारी मिलती है।
Source:-
click here
single platform operating 5 trains....thw station shld have great maintanience it seems
Agreed Station has Very Good Maintenance Neat and Clean Station
Soon This Line will be closed and will be Converted to BG
Hope the works should be completed fast within thw given period.