रायपुर| रेलवेने नागपुर रूट में छिंदवाड़ा-नैनपुर सेक्शन में एक पैसेंजर हॉल्ट की शुरूआत की है। केउलारी और गंगाटोला स्टेशनों के मध्य बोथिया पैसेंजर हाल्ट बनाया गया है। रेलवे की ओर से बताया गया है कि 17 नवंबर से छिंदवाड़ा-नैनपुर के मध्य चलने वाली दो पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव बोथिया में किया जाएगा। यात्रियों की संख्या मांग को देखते हुए रेलवे ने नया हाल्ट बनाकर यहां ट्रेनों को स्टॉपेज दिया है।
New Passenger Halt : Bothiya(BOYA) between Keolari (KLZ) and Gangatolia (GNGT) on Chhindwara - Nainpur Line